
डेली जनमत न्यूज। पिछले दो साल महामारी ने जैसे सिनेमा इंडस्ट्री पर ग्रहण लगा दिया था। अब जाकर सब नॉर्मल तो हो गया, लेकिन अब बड़ी तादाद में हर हफ्ते सिनेमाघरों पर 2-3 फिल्में रिलीज होती हैं।
इस समय थिएटर्स पर कई फिल्मों का आपस में टकराव देखने को मिला है, जिस वजह से कई फिल्में निराशाजनक कारोबार करती दिख रही हैं। ऐसा ही एक नाम ‘खुदा हाफिज 2’ का है, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई है।
कुल इतने करोड़ की कमाई
विद्युत जामवाल फिल्म श्खुदा हाफिज चौप्टर 2 अग्निपरीक्षाश् ने अपने पहले दिन कुल 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को 1.72 करोड़ रुपये और बीते रविवार को 3.13 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। जबकि अभी तक का देखा जाए तो इस फिल्म ने कुल 6.15 करोड़ का कलेक्शन किया है।
इनकी सितारों ने निभाई मुख्य भूमिका
आगे बता दें कि विद्युत जामवाल की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘खुदा हाफिज 2’ बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हुई। इसमें विद्युत के अपोजिट शिवालिका ओबेरॉय लीड रोल में हैं। इसका निर्देशन फारुक कबीर ने किया है। ये मूवी 2020 की फिल्म खुदा हाफिज का सीक्वल है। बता दें कि ‘खुदा हाफिज 2’ इस साल रिलीज हुई असफल बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि ये फिल्म 8 जुलाई को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी।
क्या है पूरी कहानी
यह फिल्म साल 2020 में आई खुदा हाफिज का सीक्वल है। पहली फिल्म में जहां महिलाओं की तस्करी और उनके यौन शोषण के मुद्दे को दिखाया गया था, वहीं इस फिल्म में बच्चियों के किडनैपिंग, उनके साथ रेप और हत्या की घटनाओं को दिखाया गया है। यह एक शानदार फिल्म है जिसकी कहानी आपको झकझोर देती है। आपको बता दें, फिल्म का बजट 30 करोड़ रहा है। वहीं इसके प्रमोशन पर लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। खुदा हाफिज का पहला भाग ओटीटी पर आया था तो खूब पसंद किया गया था।