बायोपिक की कास्ट और क्रू के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि जल्द ही उनका भी ऐलान किया जा सकता है।

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान पर भी बायोपिक आपको देखने को मिलेगी। टी-सीरीज के चेयरमैन और प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने बायोपिक का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि सरोज खान की जिंदगी पर कहानी के कॉपीराइट्स उन्हें मिल गए हैं। भूषण कुमार ने कहा- सरोज जी एक्टर्स द्वारा परफॉर्म डांस के जरिए न केवल ऑडियंस को मंत्रमुग्ध करती थीं, बल्कि उन्होंने हिंदी सिनेमा में कोरियोग्राफी सीन में एक बदलाव लाया था। 

आपको बता दें कि सरोज खान का पिछले साल जुलाई के महीने में निधन हो गया था। उनके निधन से पूरा बाॅलीवुड स्तब्ध हो गया था। भूषण कुमार ने कहा कि मुझे याद है जब मैं अपने पिता के साथ फिल्म सेट पर जाता था तब मैं देखता था कि कैसे वे अपनी कोरियोग्राफी से गानों में जान भर देती थीं। मुझे खुशी है कि सुकैना और राजू ने अपनी मां के ऊपर बायोपकि के लिए इजाजत दी। फिलहाल इस बायोपिक की कास्ट और क्रू के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि जल्द ही उनका भी ऐलान किया जा सकता है।

पूरी स्टोरी पढ़िए