
मुंबई। गांधी परिवार और बच्चन फैमिली के रिश्तों की चर्चा एक समय राजनीति से लेकर बाॅलीवुड हर जगह हुआ करती थी। लेकिन आज दोनों परिवारों में काफी दूरियां बनी हुईं। दावा किया जा रहा है कि सोनिया गांधी और अमिताभ बच्चन के बीच रिश्ते खराब होने की वजह राहुल गांधी थे। जी हां हाल ही में प्रकाशित एक पुस्तक में इस घटना को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व सांसद संतोष भारतीय की नई किताब ‘वी.पी सिंह, चंद्रशेखर, सोनिया गांधी और मैं’ हाल ही में रिलीज हुई है, इस किताब में दावा किया गया है कि पूर्व कोंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पढ़ाई के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अमिताभ बच्चन से फीस का इंतजाम करने को कहा था, लेकिन उन्होंने इसे देने से तुरंत मना कर दिया था।
किताब में दावा किया गया है कि राजीव गांधी की हत्या के बाद सोनिया गांधी ने अपने पुत्र की पढ़ाई के लिए बहुत चिंतित थीं, इसका जिक्र उन्होंने अमिताभ बच्चन से किया था। ये भी बताया गया है कि राजीव गांधी जिस वक्त जिंदा थे तब कांग्रेस नेता ललित सूरी, सतीश शर्मा बच्चन जी मिलकर चावल का व्यापार किया करते थे। अमिताभ ने इन दोनों का नाम लेते हुए ही पैसे डूबने की बात सोनिया से कही थी। हालांकि ये भी दावा किया गया है कि अमिताभ बच्चन ने सोनिया गांधी की बात पर उनके पास एक हजार डॉलर का चेक भेजा था, लेकिन सोनिया ने ये चेक स्वीकार नहीं किया और इसे वापस लौटा दिया था।