डायरेक्टर अनिल शर्मा गदर 2 एक प्रेम कथा को बनाने पर काम कर रहे हैं। अनिल शर्मा इस फिल्म को भी सनी देओल, अमीषा पटेल और उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा को बनाए रखेंगे।

मुंबई। गदर एक प्रेम कथा फिल्म ने बाॅलीवुड में तहलका मचा दिया था। गदर में तारा सिंह का किरदार निभाने वाले सन्नी देओल और सकीना के रोल में अमीषा पटेल ने काफी लोकप्रियता बटोरी थी। अब फिल्म का सीक्वल भी जल्द आ सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर अनिल शर्मा गदर 2 एक प्रेम कथा को  बनाने पर काम कर रहे हैं। अनिल शर्मा इस फिल्म को भी सनी देओल, अमीषा पटेल और उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा को बनाए रखेंगे।

बताया जा रहा है कि अनिल शर्मा फिल्म गदर 2 की स्क्रिप्ट पर काफी तेजी से काम कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म निर्माता ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द इस फिल्म का ऐलान किया जा सकता है। आपको बता दें कि अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के को-स्टार के तौर पर फिल्म जीनियस से डेब्यू किया था। उत्कर्ष शर्मा फिल्म गदर 2 में सकीना (अमीषा पटेल) और तारा सिंह (सनी देओल) के बेटे के रूप में नजर आएंगे। फिल्म गदर में वह मात्र 6 साल के थे।

पूरी स्टोरी पढ़िए