
डेली जनमत न्यूज डेस्क। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के मशहूर कलाकार 'नट्टू काका' यानी घनश्याम नायक इन दिनों कैंसर से जूझ रहे हैं। इस बीच उन्होंने अपनी आखिरी ख्वाहिश शेयर की है। पोस्ट के मुताबिक, सबके चहेते नट्टू काका ने कहा है कि यदि उनका निधन होता है तो वह मेकअप पहने हुए मरना चाहते हैं।
कैंसर के बारे में घनश्याम नायक को अप्रैल में पता चला था, जिसके बाद उनका इलाज शुरू हो गया है। कैंसर से लड़ने के बाद भी लगातार नट्टू काका काम कर रहे हैं। 77 साल की उम्र में भी घनश्याम लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। वहीं शो के फैंस उनके जल्द ही ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। हालांकि घनश्याम नायक के परिवार ने कीमोथैरिपी सेशन्स शुरू करा दी है। फैंस भी चाहते हैं कि सबके चहेते नट्टू काका जल्द ही ठीक होकर एक बार सभी के बीच लौटें। इसी बीच ये भी खबर आ रही है कि नट्टू काका ने अपनी आखिरी ख्वाहिश शेयर की है. उन्होंने बताया है कि यदि उनका निधन होता है तो वह मेकअप पहने हुए मरना चाहते हैं। गौरतलब है कि घनश्याम नायक बीते कई सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ जुड़े हुए हैं और दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं।
तबीयत में हो रहा सुधार
बता दें, पिछले साल घनश्याम नायक के गले का ऑपरेशन हुआ था, जिसमें 8 गांठें निकली गई थीं। लगातार ट्रीटमेंट के बाद अब उनकी हालत में काफी सुधार है। इस मुश्किल दौर में भी गुजरात के दमन में शो की शूटिंग कर रहे थे। घनश्याम आने वाले एपिसोड्स और मुंबई में होने वाली शूटिंग को लेकर एक्साइटेड हैं।