सुर्खियों में छायी सुष्मिता सेन और बिजनेसमैन ललित मोदी की जोड़ी, देखें वीडियो//daily janmat news
नई दिल्ली। सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर आए दिनों लाइम लाइट में बनी रहती हैं। अपने इंस्टा पर लेटेस्ट फोटो शेयर कर फैन्स को हैरान करती रहती हैं। वहीं हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपने फैन्स के लिए एक ऐसी खबर दी है। जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए हैं। खबरों के मुताबिक हाल ही में सुष्मिता सेन IPL फाउंडर ललित मोदी से जल्द ही शादी करने जा रही हैं। दोनों की कई तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
ललित मोदी ने अपनी और सुष्मिता सेना की तस्वीरें ट्वीटर पर शेयर करते हुए लोगों को हैरत में डाल दिया। ललित मोदी ने बताया कि सुष्मिता और वो रिश्ते में हैं और दोनों जल्द शादी करने वाले हैं। ललित मोदी के इस ट्वीट के बाद ही दोनों ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगे और लोग उनके पुराने फोटो और ट्वीट्स पोस्ट करने लगे। इसी कड़ी में ललित मोदी के 2013 के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर होने लगा । सुष्मिता सेना आईपीएल के मैचों के दौरान पहले भी नज़र आती रही हैं। उनकी आईपीएल में ललित मोदी के साथ तस्वीरें भी सामने आई थीं। हालांकि, उस समय भी सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते के कयास लगाए गए थे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की नेटवर्थ 4,555 करोड़ रुपये है तो वहीं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हर महीने 60 लाख रुपये और सालाना नौ करोड़ रुपये कमाती हैं।

सुष्मिता और ललित मोदी के पुराने रिश्ते
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्रियों में जानी जाती हैं। उन्होंने शादी नहीं की है लेकिन दो बच्चियों को गोद लिया है। सुष्मिता का कुछ महीनों पहले रोहमन शॉल के साथ ब्रेकअप हुआ था। सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए ब्रेकअप की जानकारी दी थी। रोहमन सुष्मिता से 15 साल छोटे थे और उनका अफ़ेयर कुछ सालों तक चला।

इन लोगों को भी डेट कर चुकी हैं सुष्मिता
सुष्मिता सेन की डायरेक्टर मुद्दसर अजीज़, अभिनेता रणदीप हुड्डा, पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम, कारोबारी संजय नारंग और निर्देशक विक्रम भट्ट से भी रिश्तों की चर्चा रही है। वहीं, सुष्मिता सेन से उम्र में 10 साल बड़े ललित मोदी की पत्नी मिनल मोदी की 2018 में कैंसर से मौत हो गई थी। उनके तीन बच्चे हैं।

ललित मोदी पर IPL में वित्तीय अनियमतताओं के आरोप
ललित मोदी एक बड़े भारतीय कारोबारी भी हैं। लेकिन, भारत में उन पर चल रहे मामलों के चलते वो एक लंबे वक़्त से लंदन में रह रहे हैं। मोदी पर आईपीएल में वित्तीय अनियमतताओं के आरोप है जिनका वो हमेशा खंडन करते रहे हैं । ललित मोदी ने आईपीएल की शुरुआत की थी और पहले तीन सीजन में इसके कमिश्नर रहे। लीग के संचालन में वित्तीय अनियमितताओं और दो नई टीमों की नीलामी के दौरान गलत तरीके अपनाने के आरोप में आईपीएल 2010 के आयोजन के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

इंडिया में IPL कैसे लाए ललित मोदी
दिल्ली की बड़ी बिजनेसमैन फैमिली में जन्मे ललित मोदी ने US से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद भारत लौट आए। यहां देखा कि लोगों में क्रिकेट के प्रति बड़ी दीवानगी है। अमेरिका के खेलों से इंस्पिरेशन लेते हुए ललित ने भारत में IPL शुरू कराने के बारे में सोचा । हिमाचल, राजस्थान और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के मेंबर बनाने के बाद BCCI के साथ मिलकर ललित ने IPL के प्लान पर काम करना शुरू किया।

सुष्मिता 1994 में बनीं मिस यूनिवर्स, 96 में बॉलीवुड डेब्यू
सुष्मिता सेन को 1994 में मिस यूनिवर्स चुना गया था। उन्होंने 1996 में फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। उन्होंने बीवी नंबर 1, डू नॉट डिस्टर्ब, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यों किया, तुमको ना भूल पाएंगे जैसी फिल्मों में एक्टिंग की। सुष्मिता सेन को आखिरी बार वेब सीरीज आर्या में देखा गया था, जिसे पिछले साल इंटरनेशनल एम्मीज में बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था।
सेलेब्स ने किया रिएक्ट
बता दें कि ललित मोदी के सोशल मीडिया पोस्ट पर अभिनेता रणवीर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। अभिनेता ने ललित मोदी के इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक लाल दिल वाला इमोजी पोस्ट किया है। इसके अलावा हरभजन सिंह ने भी रिएक्ट करते हुए दिल वाला इमोजी पोस्ट किए हैं।
