महाराष्ट्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित, 7 फरवरी को बंद रहेंगे सभी सरकारी संस्थान।

डेली जनमत न्यूज डेस्क। स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया। भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश गमगीन है। लता जी को श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर कई बड़े राजनेता और बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे। सभी की आंखे नम थी। वहीं बॉलीवुड के किंग खान भी लता दीदी को श्रद्धांजलि देने के लिए शिवाजी पार्क गए थे। वह काफी समय से लाइमलाइट से दूर है। एसआरके के लता जी को श्रद्धांजलि देने के तरीके पर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और कह रहे है कि शाहरुख ने लता जी के पार्थिव शरीर पर थूका है। इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब बीजेपी नेता अरुण यादव ने ट्वीट कर पूछा कि क्या इसने थूका है। 

शाहरुख ने लता जी के लिए की दुआ

दरअसल, आर्यन खान केस के बाद शाहरुख सार्वजनिक स्थानों पर कम ही नजर आते हैं। शाहरुख अपनी मैनेजर के साथ लता जी को श्रद्धांजलि देने आए थे। उन्होंने पार्थिव शरीर के पैर छूकर फूंक मारी थी। शाहरुख के फूंक मारने के तरीके पर लोग एसआरके को ट्रोल कर रहे हैं और कर रहे हैं कि उन्होंने थूका है। हालांकि किंग खान ने लता जी के लिए दुआ करने के बाद उनके पैर के पास फूंक मारी थी, जो दुआ मांगने के बाद की जाती है। वहीं सोशल मीडिया पर बढ़े बवाल को देखते हुए स्वरा भास्कर और अशोक पंडित उनके सपोर्ट में आ गए है। 

स्वरा भास्कर  और अशोक पंडित ने जाहिर किया गुस्सा

स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया कि हर रोज ये नफरती चिंटू अपनी नफरत को जहालत में छुपाकर अपनी तंग दिली का सबूत देते है।  शाहरुख तो फिर भी दुआ फूंक रहे हैं पर इन नफरती लोगों की मानसिकता इस देश से बाहर थूके जाने लायक ही है। वहीं अशोक पंडित ने ट्वीट किया, शाहरुख खान पर लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में थूकने का आरोप लगाना गलत है और जो ऐसा कह रहे हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए। उन्होंने दुआ मांगी है। 

https://twitter.com/beingarun28/status/1490328629003182082

महाराष्ट्र में आज बंद रहेंगे दफ्तर और स्कूल-कॉलेज

स्वर कोकिला के निधन के बाद उन्हें सम्मान देने के लिए महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने 7 फरवरी को महाराष्ट्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। महाराष्ट्र में सभी स्कूल, कॉलेज और कार्यालय बंद रहेंगे। वहीं केंद्र सरकार ने भी लता जी के निधन पर दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। इन दो दिनों में किसी भी तरह के सरकारी कार्यक्रम नहीं होंगे। पूरे भारत में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

https://twitter.com/ReallySwara/status/1490389339846889473

पूरी स्टोरी पढ़िए