
कानपुर। उत्तर भारत में आज से मौसम तेजी से करवट लेगा। मौसम विभाग ने 14 से 19 जनवरी तक भीषण ठंड की संभावना जताई थी। इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। लखनऊ समेत आस-पास के जिलों में आज हल्की बारिश हो सकती है।
कानपुर में सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, कानपुर समेत यूपी में अब अगले 6 दिन कड़ाके की ठंड पड़ने की पूरी संभावना है। पारा 2 डिग्री तक जा सकता है। हालांकि 16 से 19 के बीच सबसे ज्यादा ठंड पड़ेगी। वहीं शुक्रवार को पूरे दिन निकली धूप से पारा 6 डिग्री तक चढ़ गया है।

यूपी में छाएगा घना कोहरा
मौसम विज्ञानी डॉ. पांडेय के मुताबिक प्रदेश में बीते 48 घंटे से कोहरा कुछ कम हो गया था। लेकिन, शीतलहर के दोबारा लौटने से घना कोहरा एक बार फिर यूपी को अपनी आगोश में लेगा। वहीं लखनऊ में शुक्रवार सुबह बारिश हुई थी। आज भी बारिश के आसार बने हुए हैं।
वेस्ट यूपी में आज भी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में अगले 2 दिन में हल्की बारिश के आसार जताए थे। कल लखनऊ और आस-पास के जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई। आज भी पश्चिमी यूपी यानी गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और इसके आसपास के इलाकों में बारिश के आसार बने हैं।