दो दिनों से निकली धूप ने लोगों को दी बड़ी राहत।

कानपुर। दो दिन की राहत के बाद यूपी में अब तक की सबसे कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान कई शहरों में तापमान माइनस में भी जाने की संभावना है। 14 से 19 जनवरी के बीच भारी ठंड पड़ सकती है। गुरुवार को प्रदेश में 3.6 डिग्री सेल्सियस के साथ गोरखपुर सबसे ठंडा रिकॉर्ड किया गया।

कानपुर के सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञान विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि यूपी के साथ ही उत्तर भारत में 14 जनवरी से भारी ठंड का अलर्ट जारी किया गया है। 19 जनवरी तक यूपी में कई जिलों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी। घना कोहरा भी छाएगा। वहीं 16 से 18 जनवरी के बीच शीतलहर अपने चरम पर होगी।

वेस्ट यूपी में दो दिन हल्की बारिश

मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में अगले 2 दिन में हल्की बारिश के आसार जताए हैं। लखनऊ और आसपास के जिलों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। पश्चिमी यूपी यानी गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और इसके आसपास के इलाकों में भी दो दिन में बारिश का असर ज्यादा दिखाई देगा। ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।

यूपी के इन शहरों में हो सकती है बूंदाबांदी

8 दिन के बाद सीवियर कोल्ड डे से लखनऊ वासियों को मामूली राहत मिली। गुरुवार दोपहर निकली धूप से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। लखनऊ में आज और कल बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, यह सामान्य से 3.2 डिग्री कम था। पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के बीच लखनऊ में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।

धूप निकलने से मिली राहत

गुरुवार को सुबह से ही धूप निकलने के साथ ही लोगों ने राहत महसूस की। इसके चलते न्यूनतम तापमान में 6 से 8 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई। वहीं प्रदेश में मथुरा वृंदावन में न्यूनतम तापमान में सबसे अधिक 11.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। झांसी का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री प्रदेश में सबसे अधिक रहा।

पूरी स्टोरी पढ़िए