लता के पिता की पुण्यतिथि और सचिन का जन्मदिन एक ही दिन।

डेली जनमत न्यूज डेस्क। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि खेल जगत में भी शोक की लहर है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर उन्हें मां समान प्यार करते थे और कई बार सचिन ने ये स्वीकार किया कि उन्हें लता मंगेशकर में अपनी मां नजर आती हैं।

दुनिया की लोकप्रिय सिंगर लता मंगेशकर के निधन की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। नेताओं-अभिनेताओं से लेकर क्रिकेटरों तक, हर कोई उन्हें पसंद करता था और सभी देशवासियों के दिलों में उनके लिए मान-सम्मान सचिन के लिए सबसे पहले लता ने ही  भारत रत्न की मांग की थी।

सचिन के लिये लता मंगेशकर ने की थी भारत रत्न की मांग

सचिन तेंदुलकर के लिए लता मंगेशकर मां की तरह थीं। इन दोनों के बीच बहुत खास रिश्ता था। लता मंगेशकर ने सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिए जाने की वकालत की थी। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी कई बार सार्वजनिक तौर पर लता जी के प्रति अपना सम्मान जाहिर किया। सचिन अक्सर कहते थे कि जब वे क्रिकेट की पिच पर खराब दौर से गुजरते थे तब उन्हें लता मंगेशकर से खूब मार्गदर्शन मिला। लता मंगेशकर ने कहा था कि  मेरे लिए वह असली भारत रत्न हैं। उन्होंने जो देश के लिए किया है वह बहुत कम लोग कर पाते हैं। वह इस सम्मान के हकदार हैं। उन्होंने हमें गर्व महसूस कराया है।

लता के पिता की पुण्यतिथि और सचिन का जन्मदिन एक ही दिन

संयोग की बात ये है कि महान सिंगर लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्य तिथि और सचिन का जन्मदिन दोनों 24 अप्रैल को होते हैं। लता ने याद करते हुए एक बार कहा था, सचिन का जन्मदिन 24 अप्रैल को होता है और उसी दिन मेरे पिता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्य तिथि होती है। मैं वह दिन कभी नहीं भूल सकती जब उन्होंने पहली बार मुझे आई (मां) कहा था। सचिन जैसा बेटा पाकर मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं।

‘मां’ मेरे लिये किसी वरदान से कम नहीं- सचिन

भारत रत्न और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कई बार कहा है कि लता जी के रूप में भगवान ने उन्हें बहुत बड़ा ही गिफ्ट दिया है। दरअसल एक किस्सा है दोनों के ही बीच का। एक बार सचिन के बहुत कहने के बाद लता  मंगेशकर ने उनकी पसंद का गाना 'तू जहां जहां चलेगा' गाया था, उसके बाद सचिन इतने इमोशनल हो गए कि उन्होंने लता दी को कह दिया कि दी आप ईश्वर का सबसे बड़ा गिफ्ट हैं।

पूरी स्टोरी पढ़िए