
डेली जनमत न्यूज डेस्क। राजस्थान के उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर के आखिरी दिन पार्टी पदाधिकारियों को राहुल गांधी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के डीएनए में सभी को बोलने का अधिकार है, जबकि बीजेपी में ऐसा नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि हम पर हर दिन हमला होता है क्योंकि हम अपनी पार्टी में बातचीत की अनुमति देते हैं। हमें खुद को भी देखने की जरूरत है। पार्टी के आंतरिक मुद्दे पर भी ध्यान देने की जरूरत है।
राहुल ने उत्तराखंड के नेता यशपाल आर्य के हवाले से बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य ने मुझसे कहा था कि एक दलित के रूप में उनके लिए पार्टी में कोई जगह नहीं थी और उन्हें बीजेपी में अपमानित किया गया था। राहुल गांधी ने कहा कि हमें बिना सोचे लोगों के बीच बैठना चाहिए और समझना चाहिए कि उनकी समस्या क्या है, जनता से हमारा जो कनेक्शन था, वह फिर से बनाना होगा। लोग जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी ही देश को आगे ले जा सकती है। कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि अक्टूबर के महीने में पूरी कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाकर यात्रा करेगी। कांग्रेस का जनता से जो रिश्ता था, वह फिर से पूरा होगा। शॉर्टकट से ऐसा नहीं होने वाला है और यह काम गर्मी में पसीना बहाकर ही हो सकता है।
युवाओं को रोजगार की दिक्कतः राहुल गांधी
राहुल ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने भारत के युवाओं का भविष्य नष्ट कर दिया है। साथ ही नोटबंदी, जीएसटी लाकर मोदी सरकार ने देश को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। एक तरफ बेरोजगारी, दूसरी तरफ महंगाई, यूक्रेन में जंग छिड़ी हुई है, आने वाले समय में महंगाई पर इसका असर पड़ेगा। इससे निपटना जरूरी है।

‘नफरत और हिंसा को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ लड़ाई’
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी लड़ाई उस नफरत और हिंसा के खिलाफ है जिसे देश में बढ़ावा दिया जा रहा है.। कांग्रेस एक परिवार है और मैं आपके परिवार का हूं। मेरी लड़ाई आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा से है। यह देश के सामने खतरा है। वे नफरत और हिंसा फैलाते हैं। मैं इसके खिलाफ लड़ता हूं और लड़ना चाहता हूं।