
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में खराब ओपनिंग का खामियाजा उठाना पड़ा। वनडे में कमाल करने वाले शुभमन गिल नाकाम रहे तो ईशान किशन का बल्ला भी खामोश रहा। पहला मैच हारने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच राहुल द्रविड़ टी20 में ओपनिंग करते हुए धमाल मचाने वाले युवा को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं। शुभमन गिल को बाहर कर उनको यह मौका दिया जा सकता है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अहम मुकाबला रविवार को खेला जाना है। पहला मुकाबला जीतकर मेहमान टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल की है लिहाजा भारत के लिए सीरीज में बने रहने के लिए इस मुकाबले को जीतना जरूरी है। कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच राहुल द्रविड़ प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं।
शुभमन गिल पहले टी20 में हुए फेल
वनडे में धमाल मचाने वाले शुभमन गिल ने टी20 में अब तक निराश किया है। दूसरे टी20 में युवा पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पर मौका दिया जा सकता है। घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद चयनकर्ताओं ने उनको टीम में जगह दी है। पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया में टेस्ट शतक के साथ डेब्यू किया था लेकिन इसके बाद चोट और खराब फॉर्म की वजह से उनको टीम से बाहर होना पड़ा। अब टी20 टीम में उनकी वापसी हुई है और उम्मीद है कि उनको दूसरे मुकाबले में खेलने मिलेगा।
पृथ्वी शॉ को मिल सकता है मौका
पृथ्वी ने टीम इंडिया से बाहर होने के बाद से घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं। तीनों ही फॉर्मेट में इस बल्लेबाज ने जमकर बड़ी पारियां खेली है। टी20 फॉर्मेट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक, वनडे फॉर्मेट विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक और टेस्ट फॉर्मेट रणजी ट्रॉफी में ट्रिपल सेंचुरी जमाई है।