
कानपुर। कानपुर में जाजमऊ में प्लॉट पर कब्जे के लेकर की गई आगजनी और फर्जी आधार कार्ड के जरिये हवाई यात्रा करने के आरोप में महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से गैंगस्टर मामले में भी पूछताछ की जाएगी। विवेचक ने एमपीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश की अदालत में जेल जाकर बयान दर्ज करने के लिए अर्जी दी थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
एडीजीसी ने बताया कि जाजमऊ थाने में इरफान, रिजवान, इसराइल आटे वाला, मो.शरीफ और शौकत अली के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस मामले में पूर्व विवेचक छावनी थाना प्रभारी ने कोर्ट से अनुमति लेकर कानपुर जेल में बंद रिजवान, इसराइल, शरीफ व शौकत के बयान दर्ज कर लिए थे। इसी बीच विवेचना फीलखाना के प्रभारी निरीक्षक को स्थानांतरित कर दी गई। इस पर विवेचक ने शुक्रवार को कोर्ट में अर्जी देकर महाराजगंज जेल में बंद इरफान सोलंकी के बयान दर्ज करने की अनुमति मांगी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
पुलिस ने शुरू की कुर्की की कार्रवाई
सपा विधायक व उनके भाई के खिलाफ पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने सपा विधायक के खिलाफ धारा 82 के तहत कार्रवाई की है। अदालत ने कुर्की की मुनादी की अनुमति पुलिस को दे दी है। पुलिस मुनादी शुरू कर सकती है।