
महोबा। वीर आल्हा और ऊदल की धरती महोबा में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं। पुलिस लाइन ग्राउंड के जनसभा पंडाल में प्रधानमंत्री का आगमन होते ही मोदी-योगी जिंदाबाद के नारों से जोरदार स्वागत किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ पीएम ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान वे बुंदेलों के लिए सौगातों का पिटारा खोलेंगे। अर्जुन सहायक परियोजना समेत 3264.74 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने रैली कर बुंदेलखंड में कमल खिलने का आह्वान किया था और अब वह अर्जुन सहायक प्रोजेक्ट समेत कई परियोजनाओं की सौगात की शुरुआत कराने आ रहे हैं। इससे पहले कोई भी प्रधानमंत्री महोबा नहीं आया था। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बीजेपी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ लोगों में उत्साह भी देखा जा रहा है। वहीं 2016 में प्रधानमंत्री ने महोबा की धरती से बुंदेलखंड परिवर्तन रैली और तीन तलाक पर कानून के मुद्दे की शुरुआत की थी। बता दें कि बुंदेलखंड के 7 जिलों की 19 सीटों पर बीजेपी अभी काबिज है। जबकि 10 साल पहले बुंदेलखंड में बीजेपी का खाता तक नहीं खुला था। 2007 में बुंदेलखंड के 7 जिलों में 21 विधानसभा सीटें थी।
पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
2.05 - खजुराहो से हेलीकाप्टर से महोबा के लिए रवाना।
2.35 - पुलिस लाइन में उतरेगा पीएम का हेलीकाप्टर।
2.40 - हेलीपैड पर प्रधानमंत्री का स्वागत।
2.45 - कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे प्रधानमंत्री।
2.45- 3.45 - जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री।
3.55 - कार्यक्रम स्थल से पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे।
4.00- हेलीकाप्टर से महोबा से प्रस्थान करेंगे।