
डेली जनमत न्यूज डेस्क। इस वक्त देश में साउथ की फिल्में धमाल मचा रही हैां बीते कुछ वक्त से साउथ की एक दो नहीं बल्कि तीन फिल्मों ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया। । 'पुष्पा द राइज', 'आरआरआर' और फिर 'केजीएफ चैप्टर 2', इन तीनों फिल्मों को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। ऐसे में ये कहना बिल्कुल गलत न होगा कि इस वक्त भारतीय सिनेमा में साउथ की फिल्मों में डंका बज रहा है। हालांकि, साउथ में इन फिल्मों से पहले की भी कई फिल्में हैं जो केवल साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी दर्शकों की अभी भी फेवरेट मानीं जाती हैं। आज हम आपकों बताने जा रहे हैं उन फिल्मों के बारे में।
1) जनता गैराज
फिल्म 'जनता गैराज' एक्शन फिल्म है, जो साल 2016 में तेलुगू भाषा में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, सामंथा रुथ प्रभु, मोहनलाल समेत कई अभिनेता नजर आए थे। फिल्म की कहानी 'जनता गैराज' के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है, जिसके मालिक पहले मोहनलाल होते हैं और वह अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों की मदद करते हैं। इसके बाद मोहनलाल की जगह जूनियर एनटीआर लेते हैं। फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ मजेदार फैमिली ड्रामा भी है।
2) मेरी जंग वन मैन
'मेरी जंग वन मैन आर्मी' नागार्जुन की सुपरहिट फिल्मों में से एक है, जिसका क्रेज अभी भी लोगों में देखने को मिलता है। ये फिल्म गणेश यानी मास और अंजलि की लवस्टोरी पर बेस्ड है। लेकिन दोनों की स्टोरी में विलेन का काम अंजलि की फैमिली करती है। जो गैंगस्टर होते हैं। फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलता है।
3) डॉन नंबर 1
ये फिल्म भी नागार्जुन की है, जिसमें अभिनेता एक डॉन के किरदार में है। इतना ही नहीं इस फिल्म में सच्ची देशभक्ति दिखाई गई है। । फिल्म में नागार्जुन का सामना केली दोरजी से होता है, जो फिरोज का किरदार निभाते हैं। दोनों के जबरदस्त एक्शन सीन्स फैंस को खुश करने के लिए काफी है। इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी भी हैं।
4) इंद्रा द टाइगर
'इंद्रा द टाइगर' साउथ इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्मों में से एक है, जिसमें चिरंजीवी ने अपने एक्शन से हर किसी का दिल जीत लिया। फिल्म में दो परिवार की दुश्मनी दिखाई है। एक तरफ चिरंजीवी होते हैं, और दूसर तरफ मुकेश ऋषि। हालांकि, इस फिल्म में रोमांटिक एंगल सोनाली बेंद्रे और आरती अग्रवाल की वजह से जुड़ जाता है। दोनों ही चिरंजीवी से प्यार करती हैं।