'मिर्जापुर 3' में जेल जाएंगे गुड्डू भैया, जानिए क्या होगा मुन्‍ना भैया का ?

डेली जनमत न्यूज डेस्क।  वेब सीरीज जगत की बात हो तो टॉप सीरीज में आज भी ‘मिर्जापुर’ का नाम पहले आता है । ‘मिर्जापुर’ 3 का हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । खबरों के मुताबिक मेकर्स इन दिनों इसकी अगली किश्त में जुटे हैं । इस बार ‘मिर्जापुर’ 3 में गुड्डू भैय्या उर्फ जाने- माने अभिनेता अली फजल का आक्रोश चरम पर है तो वहीं अपने इकलौते बेटे मुन्ना को खोकर ‘कालीन भैय्या’ का गुस्सा सातवें आसमान पर हैं। गौरतलब है कि मिर्जापुर ‘सीज़न 2’ के लास्ट एपिसोड में हमने यही देखा था कि गुड्डू पंडित मुन्ना त्रिपाठी को गोलियों से छलनी कर देते हैं । वहीं जौनपुर के बाहुबली रतीशंकर का बेटा शरद अपनी सूझ बूझ से कालीन भइया को बचा लेता है । चूंकि मिर्ज़ापुर 2 में भी कई रहस्य हैं जिनका जवाब सीजन 3 देखकर ही मिल सकता है इसलिए दर्शकों को थोड़ा सब्र तो रखना ही होगा । 

 एक ओर जहां ‘मिर्जापुर’ 3 की शूटिंग शुरु हो गई है, वहीं गुड्डू भैय्या मतलब जाने माने अभिनेता अली फजल ने गजब का ट्रांसफार्मेशन किया है । अभिनेता अली फजल अपने किरदार को स्क्रीन पर वापस लाने के लिए अपनी तैयारी में व्यस्त हो गए। वो कुश्ती सीख रहे हैं । अली फजल ने अपने अभिनय से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब नाम कमाया है। हालांकि, उन्हें लोक प्रियता अपनी चर्चित और मशहूर वेब सीरीज मिर्ज़ापुर' में उनके किरदार 'गुड्डू भैया' से मिली। सीरीज के पहले दो सीजन की शानदार सफलता के बाद अब मेकर्स और पूरी टीम इसके तीसरे पार्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में हर कोई ये जानने को बेताब है कि हर बार की तरह सीरीज के तीसरे सीजन में क्या नया देखने को मिलेगा।  

मुंबई में हो रही है ‘मिर्जापुर’ 3 की शूटिंग

फिलहाल ‘मिर्जापुर’ 3 की शूटिंग मुंबई में हो रही है । जहां तक अली फजल की बात की जाए तो वो हाल ही में हॉलीवुड ‘डेथ ऑन द नाइल’ में नजर आए थे । आगे वो तब्बू के साथ विशाल भारद्वाज की खूफिया और जेरार्ड बटलर के साथ एक और हॉलीवुड फिल्म ‘कंधार’ में नजर आएंगे । ‘मिर्जापुर’ 3 इस बार सबसे बड़ा बदलाव ये होगा कि गुड्डू भैय्या उर्फ अली फजल इस बार ज्यादा ताकतवर और खूंखार नजर आने वाले हैं । वो जिम में पसीना बहा रहे हैं उनकी बॉडी पहले दमदार दिखाई गई थी लेकिन अब और डोले-शोले बनाए लेटेस्ट तस्वीरों में नजर आ रहे हैं ।

यूपी सरकार ने दिए दिशा-निर्देश

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यूपी की योगी सरकार की ओर से मेकर्स को कुछ जरुरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं । सरकार ने सलाह दी है कि ‘मिर्जापुर’ के इस नए सीजन में किसी भी सरकारी विभाग के लोगों या चीजों को न दिखाया जाए। खबरों के मुताबिक ‘मिर्जापुर’ 3 में मेकर्स उत्तर प्रदेश की पॉजिटिव छवि दिखाने वाले हैं । और यही थीम भी शो होने वाली है ।

पूरी स्टोरी पढ़िए