
एंटरटेनमेंट डेस्क। ये तो सभी जानते हैं कि सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही है। दोनों लंबे समय से साथ है और अपने रिलेशनशिप को पिछले साल ही ऑफिशियल किया था। अब खबर आ रही है कपल आने वाले 3 महीनों के अंदर शादी के बंधन में बंध सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी मुंबई में ही होगी। कपल के परिवार वालों ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
सामने आ रही खबरों की मानें तो दोनों ने मुंबई में एक घर भी लिया है, जहां वे शादी के बाद रहेंगे। हाल ही में कपल अपनी घरवालों के साथ नया घर देखने पहुंचे था। फिलहाल इस घर में रिनोवेशन का काम तेजी से किया जा रहा है। बता दें कि अथिया का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने चंद फिल्मों में काम करने के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली।

लंबे समय से कर रहे एक-दूसरे को डेट
अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के एल राहुल अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते हैं । दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं । दोनों के रिश्ते से घर वालों को भी कोई एतराज नहीं है। कपल काफी बार वेकेशन पर भी साथ जा चुका है। इन दिनों अथिया राहुल के जर्मनी में ही हैं। हाल ही में केएल राहुल अपनी कमर की सर्जरी कराने विदेश गए थे तो अथिया भी उनके साथ गई थी। दोनों की फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। कहा जा रहा है कि ये शादी दोनों ही परिवार वालों के लिए एक बड़ा फंक्शन है और अथिया खुद अपनी शादी की तैयारियों में जुटी हुई है। वे खुद ही शादी में होने वाले हर फंक्शन की तैयारियां अपनी देखरेख करवा रही है

फ्लॉप रहा अथिया शेट्टी का बॉलीवुड करियर
आपको बता दें कि सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी का बॉलीवुड करियर फ्लॉप रहा है। उन्होंने सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म हीरो से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ सूरज पंचोली लीड रोल में थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद अथिया फिल्म मुबारकां में अर्जुन कपूर के साथ नजर आई। ये फिल्म एवरेज रही है लेकिन इससे अथिया को कुछ खास फायदा नहीं हुआ। फिर वे नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में दिखी। ये फिल्म कब आई और कब चली गई पता ही नहीं चला। इसके बाद वे किसी भी फिल्म में नजर आई।
