
डेली जनमत न्यूज डेस्क। तुम मुझे यूं भुला न पाओगे। लता जी का गाया हुआ ये गाना आज सभी को याद आ रहा है। लता जी एक ऐसी शख्सियत थी, जो अपनी आवाज के साथ अपनी सादगी के लिए भी जानी जाती थी। उनके जाने से देश ही नहीं दुनिया दुखी है। वहीं अब स्वर कोकिला के अंतिम संस्कार की जानकारी भी सामने आ गई है। लता जी का अंतिम संस्कार आज शाम 6.30 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में किया जाएगा।
प्रभुकुंज ले जाया गया पार्थिव शरीर
लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को उनके घर प्रभुकुंज ले जाया गया। वहीं पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए ब्रीच कैंडी अस्पताल से लेकर लता जी के घर प्रभुकुंज और शिवाजी पार्क तक एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। इस दौरान कोरोना प्रोटोकाल का भी पालन किया जाएगा।
लता जी के घर पहुंची कई हस्तियां
लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन करने के लिए अपनी अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता नंदा के साथ उनके निवास पर पहुंचे। वहीं राज ठाकरे भी अपनी पत्नी और मां के साथ लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे। साथ ही सचिन तेंदुलकर, श्रद्धा कपूर , अनुपम खेर और महाराष्ट्र के सीएम समेत अन्य नेता भी उनके अंतिम दर्शन के उनके घर पहुंचे।
पीएम मोदी करेंगे लता जी के अंतिम दर्शन
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज शाम को मुंबई जाएंगे। यहां शिवाजी पार्क में पीएम मोदी लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया था। लता मंगेशकर और प्रधानमंत्री मोदी की कई मौकों पर मुलाकात भी हुई है। वहीं लता जी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
घर के बाहर उमड़ा लोगों का हूजूम
लता मंगेशकर के निधन से देश का हर शख्स गमगीन है। उनके पार्थिव शरीर को देखने के लिए उनके निवास प्रभुकुंज के बाहर लोगों का तांता लग गया है। लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए लगातार लोग उनके घर पहुंच रहे हैं। लोगों की भीड़ को देखते हुए घर की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है।