
नई दिल्ली। राम गोपाल वर्मा ने बुधवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं? और ज्यादा जरूरी सवाल कौरव कौन हैं? इस ट्वीट को लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया इसके बाद उनके खिलाफ तेलंगाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।
राष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर विवादित ट्वीट करने को लेकर फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। तेलंगाना के बाद अब राम गोपाल वर्मा के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में भी एफआरआई दर्ज हो गई है। दरअसल, राम गोपाल वर्मा ने बुधवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं? और ज्यादा जरूरी सवाल कौरव कौन हैं?’
कई राज्यों में शुरू हुआ विरोध
वर्मा के इस ट्वीट को लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया और कई राज्यों में इस पर विरोध शुरू हो गया। इस विवादित ट्वीट को लेकर सबसे पहले रामगोपाल वर्मा के खिलाफ तेलंगाना में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद एक सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह की शिकायत पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में भी राम गोपाल के खिलाफ एफआरआई दर्ज हो गई है।
धार्मिक भावनाओं को आहत करने का दर्ज हुआ केस
मनोज सिंह ने अपनी शिकायत में कहा, ‘राम गोपाल वर्मा का यह ट्वीट माहौल को खराब करने के लिए किया गया प्रयास है, जिससे अप्रिय घटनाएं हो सकती हैं। इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, क्योंकि ट्वीट में महाभारत के पात्रों को गलत तरीके से चित्रित किया गया है और एक महिला के लिए अपमानजनक बातें कही गई हैं।’
लखनऊ में भी दर्ज हुआ केस
लखनऊ के मध्य क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) राघवेंद्र मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। राम गोपाल वर्मा के खिलाफ धारा 295 ए, 501, 504, 505 1 (बी) और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।