
कानपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने तीन साल के बेटे की निर्ममता से हत्या कर दी। उसके फावड़े से मासूम के तीन टूकड़े करके खेत में दफना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही, आरोपी पिता को हिरासत में लिया गया है।
फतेहपुर जिले में तीन साल के बेटे की बुधवार रात नशेबाज पिता ने फावड़े से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद गड्ढा खोदकर खेत में शव को दबा दिया। घटना की जानकारी पर पत्नी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पिता को पकड़ कर पीटा। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी पिता को हिरासत में लिया है। पुलिस हत्या की वजह पिता का नशेबाज होना मान रही है।
बेटे को घुमाने के बहाने ले गया था बाहर
पत्नी लक्ष्मी ने बताया शाम करीब करीब साढ़े सात पति घर आया। उसका तीन साल का बेटा राज चारपाई पर लेटा था। नशे की हालत में में पति बेटे को घुमाने के बहाने से ले गया। करीब एक घंटे बाद बाद गांव का एक व्यक्ति घर आया। उसने बताया कि खेत में पति ने बेटे की हत्या कर दी है।प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया चंद्रकिशोर नशे की गोलियां खाता है। नशे में ही घटना की है।
हत्या से नाराज पत्नी ने पति पर खुरपी से हमला किया
आखिरकार बेटे ने क्या बिगाड़ा था यह बोलते हुए मां लक्ष्मी ने पति पर खुरपी से ताबड़तोड़ हमला किया। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि बेटे की हत्या की खबर मिलने के बाद लक्ष्मी चीख पुकार मचाते हुए अपने खेत की ओर दौड़कर पहुंची। फावड़ा लिए चंद्रप्रकाश बेटे को खेत में दबाने के बाद बैठा था।