नये ट्वीट को लेकर जमकर ट्रोल हो रही हैं डायरेक्टर लीना मणिमेकलई

डेली जनमत न्यूज डेस्क। फिल्म काली का पोस्टर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है । लगातार इस मामले में नए मोड़ सामने आ रहे हैं । सोशल मीडिया पर वार, फिर एफआईआर, फिर राजनीतिक दलों की बयानबाजियां । अभी ये विवाद थमा ही नहीं था कि इस बीच फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई ने एक और विवाद को जन्म दे दिया है ।

लीना मणिमेकलाई ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर भड़काने वाला पोस्ट किया है । लीना ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक और ट्वीट शेयर किया है । इस ट्वीट में भी हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है ।

डायरेक्टर ने फिर से इन भगवान को धूम्रपान करते दिखाया

फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने एक और ट्वीट किया है । खास बात यह है कि लीना के इस ट्वीट के बाद एक बार फिर उनको सोशल मीडिया पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है । लीना ने अपने नए ट्वीट में भगवान शिव और मां पार्वती का रोल कर रहे एक्टर्स को धूम्रपान करते दिखाया है ।

इस पोस्टर पर यूजर्स के रिएक्शन्स

भगवान शिव और मां पार्वती का रोल कर रहे एक्टर्स को धूम्रपान करते हुए उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा- Elsewhere…(कहीं और)। इसपर ट्विटर यूजर्स उनको घेर रहे हैं । एक ने लिखा कि वह सिर्फ नफरत फैला रही हैं । दूसरे ने लिखा कि उनको अपने धर्म का अपमान करना बंद करना चाहिए । वहीं लीना मणिमेकलई द्वारा ट्वीट की गई इस फोटो पर राजनेताओं का बयान आना भी शुरू हो चुका है । बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इसपर बयान दिया है । उन्होंने लिखा कि यह रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात नहीं है, यह जानबूझकर उकसावे का मामला है । उधर शहजाद पूनावाला ने आगे लिखा कि लीना का हौसला इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि उनको पता है कि लेफ्ट पार्टियां, कांग्रेस, TMC उनको सपोर्ट कर रही है । अबतक TMC ने महुआ मोइत्रा पर एक्शन नहीं लिया है ।

पोस्टर 'काली' से शुरू हुआ विवाद 

बता दें, लीना मणिमेकलई वही शख्स हैं जिन्होंने काली विवाद को जन्म दिया है । लीना ने फिल्म काली का पोस्टर ट्वीट किया था । इस ट्वीट में उन्होंने मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया था । लीना के इस ट्वीट पर विवाद को बढ़ते देख ट्विटर के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर ने लीना के इस पोस्ट को हटा दिया । फिल्म काली के पोस्टर को लेकर जारी विवाद के बीच कई राज्यों में एफआईआर भी दर्ज की गई । दिल्ली में, यूपी में और मुंबई में इस फिल्म के पोस्टर को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताकर लोगों ने डायरेक्टर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है ।

पूरी स्टोरी पढ़िए