
मुंबई। बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान की दूसरी शादी भी टूट गई। आपसी सहमति के बाद उन्होंने शादी के 15 साल बाद किरण राव को तलाक देने की घोषणा कर दी। दोनों ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी। तलाक के बाद दोनों ने लिखा, 15 साल साथ बिताने के दौरान हमने हंसी-खुशी से हर पल को जिया और हमारा रिश्ता विश्वास, सम्मान और प्यार के साथ आगे बढ़ता रहा। अब हम अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करेंगे-जो कि पति-पत्नी की तरह नहीं, बल्कि को-पेरेंट और एक-दूसरे के लिए परिवार की तरह होगा। हमने कुछ समय पहले ही अपना सेपरेशन प्लान किया था और अब हम इस अलग-अलग रहने की व्यवस्था में सहज हैं। हम बेटे आजाद के लिए को-पेरेंट्स बने रहेंगे और उसकी परवरिश साथ ही करेंगे। हम फिल्मों और अपने पानी फाउंडेशन के अलावा उन सभी प्रोजेक्ट्स पर साथ काम करते रहेंगे जिनमें हमारी रूचि होगी।
लगान के सेट पर पहली मुलाकात
गौरतलब है कि किरण और आमिर की पहली मुलाकात फिल्म लगान के सेट पर हुई थी। किरण असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। एक दिन आमिर के पास किरण का फोन आया और उस फोन कॉल के बाद आमिर ने किरण को डेट करना शुरू किया था। 1-2 साल तक दोनों की लवस्टोरी चलती रही। फिर दोनों ने शादी कर ली।